ब्रेकिंग न्यूज़ : बलिया में डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर घाट रोड स्थित एक मकान में डिप्रेशन में आ जाने के कारण 28 वर्षीय युवक ने अपने घर के तीसरी मंजिल के ऊपर पंखे के हुक में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दे कि शहर कोतवाली क्षेत्र के महावीर घाट निवासी शुभम रौनियार 28 वर्ष पुत्र भोला रौनिया नगर पालिका परिषद बलिया में संविदा पर पानी चलाने का कार्य करता था। जिसका करीब छह माह से मानदेय बाकी था। इधर नगर पालिका प्रशासन द्वारा छटनी का भी कार्य जारी कर दिया गया था। जिसके चलते युवक डिप्रेशन में आ गया था।गुरुवार की शाम अपने घर के तीसरी मंजिल पर पंखे के हुक में फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक की अभी शादी नहीं हुई थी। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिताजी कोटेदार थे। बावजूद युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों का रोते रोते बुराहाल है।
By- Dhiraj Singh
No comments