Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अब अपात्रों से रिकवरी में जुटा विभाग, कार्यालय हुआ सूना




मनियर,बलिया। विगत 25 जनवरी को मनियर इंटर कॉलेज में हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए 568 शादियों में हुए कथित धांधली की जाँच में आपात्र पाए जाने की पु​ष्टि के बाद एडीओ समाजकल्याण सुनील कुमार यादव समेत आठ आपात्र लाभा​र्थियों पर हुए मुकदमा के बाद हड़कप मचा है। उधर, विभाग अब अपात्रों को चिह्नित कर सामानों की रिकवरी में एडीचोटी का जोर लगा रहा है। 

बुधवार को मनियर ब्लाॅक के 47 ग्राम पंचायतों में 179 जोड़ों की हुई शादी के दिए गए समानों की रिकवरी के लिए हर ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों पर ब्लाॅक के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, अपात्र लाभा​र्थियों शादी में मिले समान को वापस करने की सूचना भी दी गई है। विभाग की सूचना पर अपात्र लाभार्थी सामान चिह्नित स्थान पर वापस कर रहे है, जिससे गांवों में अपरा-तफरी का माहौल है। उधर, ब्लॉक के सभी कर्मचारी कार्यालय छोड़ कर गांवों में सामानों की ड्यूटी में जुटे है, जिससे कार्यालय सूना- सूसा हो गया है। 


रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments