Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समाजवादी पार्टी ने पीडीए यात्रा निकालकर किया जनसंपर्क



गड़वार (बलिया) समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को पीडीए पखवाड़ा के तहत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व फेफना विधानसभा के विधायक संग्राम सिंह यादव के नेतृत्व में हनुमान गंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा बरवां में जनसंपर्क कर बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संग्राम सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सपा का लक्ष्य है कि भाजपा सरकार में पिछड़े, दलित,अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के साथ किए जा रहे शोषण, उत्पीड़न तथा सामाजिक अन्याय के विरुद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को मजबूती से लागू कराया जाए। भाजपा सरकार बच्चों के भविष्य को अंधकार में लेकर जा रही है। इस मौके पर संतोष यादव, सुनील यादव, शिवजी यादव, पूर्व प्रधान गिरवर यादव,हबीबुल्लाह अंसारी,सुदर्शन चौहान,मीना यादव आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments