बलिया पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो को किया गिरफ्तार
बलिया : बैरिया पुलिस ने एक हिस्ट्रीसीटर सहित दो लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय के किया सुपुर्द। हिस्ट्रीसीटर के पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने किया है बरामद।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि सत्येंद्र यादव उर्फ़ सतन यादव निवासी मधुबनी को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के निकट से सोमवार की सुबह एक आदद 315 बोर के तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।वहीं दूसरी तरफ न्यायालय के वारंट पर चंद्रशेखर निवासी मुकुल छपरा को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुई कर दिया है।एसएचओ धर्मवीर सिंह के अनुसार चंद्रशेखर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई मामलों में न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
By- Dhiraj Singh
No comments