इस छोटी सी बात पर गुस्से में भरी पत्नी ने एंब्रायडरी कटर से पति की गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतारी
पंजाब : इस छोटी सी बात पर गुस्से में भरी पत्नी ने एंब्रायडरी कटर से पति की गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतारी। लुधियाना के नूरवाला रोड इलाके में एक महिला ने घरेलू कलेश के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। मामूली बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद पति सो गया और खर्राटे लेने लगा।
पहले से गुस्से में भरी महिला ने एंब्रायडरी कटर से पति की गर्दन पर वार कर दिया। ज्यादा खून निकलने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक गौरव का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है। सिर्फ इतना बताया जा रहा है कि कटर लगने की वजह से गौरव की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार एंब्रायडरी का काम करने वाले गौरव की शादी सोनम से हुई थी। दोनों का 11 साल का एक बेटा भी है। दंपती में घरेलू बातों को लेकर अक्सर क्लेश रहता था। कई बार दोनों में झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को एक बार फिर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद गौरव सो गया।
जानकारी के अनुसार, गौरव सोते समय खर्राटे ले रहा था। उसकी पत्नी ने इसी बात को लेकर क्लेश कर दिया। इसी दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई। सोनम ने वहां पड़ा कटर उठाया और सीधे गौरव की गर्दन पर वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। थाना बस्ती जोधेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है कि असल किस बात को लेकर मारपीट हुई है।
डेस्क
No comments