Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाईकों की टक्कर में लेखपाल सहित दो की मौत, एक घायल

 


 रेवती (बलिया) ‌। रेवती बैरिया मार्ग पर गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे कोलनाला रेलवे क्रासिंग से पश्चिम साईड दो बाईकों की टक्कर में बाइक सवार छेड़ी गांव निवासी 56 वर्षीय लेखपाल शिवमंगल राम तथा श्रीनगर गांव निवासी 18 वर्षीय अमन यादव की मौत हो गई। जबकि घायल राजपुर बांसडीह  निवासी कानूनगो त्रिभुवन प्रसाद का इलाज जिला चिकित्सालय बलिया में चल रहा है। इस घटना का समाचार मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

बैरिया तहसील में कार्यरत छेड़ी गांव निवासी लेखपाल शिवमंगल राम अपने सहयोगी कानूनगो राजपुर बांसडीह निवासी त्रिभुवन प्रसाद के साथ बाईक से बैरिया से रेवती आ रहे थे। 18 वर्षीय अमन यादव पुत्र मनोज यादव  निवासी गांव श्रीनगर अपनी बाईक से रेवती से अपने गांव श्रीनगर जा रहा था। रात साढ़े आठ बजे कोलनाला रेलवे क्रासिंग से पश्चिम साईड अचानक दोनों बाईकों की टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा घायल लेखपाल व कानूनगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती भर्ती कराया गया। जबकि अमन को उसके परिजन बुलेरो से लेकर रेवती अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनों को जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया। किन्तु रास्ते में ही लेखपाल शिवमंगल राम व अमन यादव की मौत हो गई जबकि जिला अस्पताल में कानूनगो का इलाज चल रहा है। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। 

मृतक लेखपाल के शिवम, आयुष दो लड़के व एक शादी शुदा स्वप्निल, बबली और श्वेता तीन लड़कियां हैं। पत्नी ज्ञान्ती देवी का रोते रोते बुरा हाल है।


पुनीत केशरी

No comments