कोटवां हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र बहादुर सिंह की हृदयगति रुकने के कारण असामयिक निधन
बलिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा (बैरिया) के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मऊ जनपद के हलधरपुर गांव के मूल निवासी डॉक्टर राघवेंद्र बहादुर सिंह (48) की गुरुवार की देर शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनके पीछे उनकी पत्नी व दो पुत्रियां हैं।
उल्लेखनीय है अति व्यवहार कुशल, मृदुभाषी डॉ राघवेंद्र बहादुर सिंह क्षेत्र के गोंहिया छपरा गांव निवासी पूर्व विधायक विक्रम सिंह के दामाद थे। उनकी अंत्योष्टि बलिया के श्रीरामपुर गंगा तट पर की गई। जिसमें जनपद के अनेक चिकित्सकों के साथ सैकड़ों गड़मान्य लोग शामिल थे। उनके निधन की सूचना पर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां सहित सभी सरकारी अस्पतालों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
By- Dhiraj Singh
No comments