दस लाभार्थियों को मिला आवास व शौचालय का प्रमाणपत्र
रेवती (बलिया) । विकास खंड रेवती के खरिका ग्राम पंचायत के जूनियर हाई स्कूल में ग्राम प्रधान रामपुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान क्रमशः अवकाश प्राप्त सीओ परशुराम सिंह व एडीओ पंचायत शशि भूषण दूबे द्वारा प्रधानमंत्री आवास व शौचालय के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। अपने संबोधन अवकाश प्राप्त सीओ ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली सरकार है जो बिना भेदभाव के हर जाति धर्म के लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहीं हैं। एडीओ पंचायत ने कहा कि सरकार की योजनाओं से कोई व्यक्ति वंचित नहीं रहने पाएगा। नई सूची में जांचोपरांत उनका नाम दर्ज किया जायेगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेश पासवान, प्रधान प्रतिनिधि विरेश तिवारी, रोजगार सेवक मनोज पांडेय,भोली साहनी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments