Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन में हो रही अनियमितता के खिलाफ पडे़ आवेदन

 




मनियर, बलिया । ग्राम पंचायत आसना निवासी अफरोज परवीन ने अपने गांव के राजकीय सस्तेगल्ले की दुकान आंवटन में हो रही अनियमितता के संबध में खण्ड विकास अधिकारी को पत्रक सौपा है । आरोप है कि 15 दिसमंबर 2022 को ग्राम पंचायत में खुली बैठक की गयी थी जिसमें ड्राइब के साथ साथ सभी स्वंय  सहायता समुहो पर विचार किया गया आपात्र  पाये जाने के कारण सभी सहायता समुहो को सर्व सम्मति से खारिज कर दिया गया । 





दुसरी बैठक 16 जनवरी 2023 को हुई जो कोरम के अभाव में स्थगित हो गयी तिसरी बैठक 14 जून 2023 को हुई जो विना किसी निष्कर्ष को स्थगित हुई वही चौथी बैठक 03 जुलाई 2023 को हुई  जिसम़ें उपस्थित अधिकारीयो द्वारा केवल आवेदन लिए गये तत पश्चात प्राथिनी द्वारा आपत्ति प्रार्थना दिया गया जिसका आज तक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा न तो निस्तारण किया गया ना ही कोई लिखित उतर दिया गया एक वर्ष से ज्यादा समय  वित जाने के बाद भी आज तक कार्वाही पुर्ण न होना विभागीय विफलता एंव भर्षटाचार दर्शाता है प्राथिनी ने आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरो़ध किया है अन्यथा विधिक कार्यवाही के लिए विवस होगी की चेतावनी दिया है जिसकी समस्त खर्च व जिम्मेदारी विभाग को होगी । 


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments