सामाधान दिवस पर आये दर्जनो मामले में पाँच का निस्तारण
मनियर, बलिया । थाना मनियर पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर चार टेबल बनाकर जमीन संबंधित मामले के निपटारे का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब एक दर्जन से अधिक मामले आए। जिसमें पांच मामले का निस्तारण थाना परिसर से लेखपाल के बीच कराया गया। वहीं पुराने चिन्हित भूमि विवाद में 9 लोगों को नोटिस भेजकर बुलाया गया था। जिसमें 4 मामले में दोनों पक्षों की सहमति से समाधान करा दिया गया। समाधान दिवस पर पहुंचे एडीशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व सीओ बांसडीह प्रभात कुमार ने जमीन संबंधित मामले में मौके की जांच कर त्वरित निस्तारण करने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष मंतोष सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी भागवत सिंह, एसआई रतन लाल पाठक पाठक, चन्द्रहास राम रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments