क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में ईश्वर चंद्र प्रथम, जयप्रकाश भारद्वाज द्वितीय
बलिया : सांसद खेल महोत्सव का आयोजन महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा में राज्य स्तरीय प्राइज मनी वॉलीबॉल, कबड्डी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सर्वप्रथम क्रॉस कंट्री (मैराथन दौड़) सोनबरसा मोड़ से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज छपरा इंटर कॉलेज तक 8 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ईश्वर चंद्र प्रथम, जयप्रकाश भारद्वाज द्वितीय वी सतीश चौहान तृतीय स्थान पर आए जिन्हें सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा निर्धारित पुरस्कार व मेडल से सम्मानित किया गया। उसके बाद कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह व सियर के ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वह वॉलीबॉल सर्विस कर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया। कबड्डी उद्घाटन मैच द्वाबा एकादश बलिया व मोहम्मदाबाद गाज़ीपुर के बीच खेला गया जिसमें बाबा एकादश ने दो दो पारियों में 30 अंक बनाए जब कि मोहम्मदाबाद की टीम 17 अंक बनाकर सिमट गई इस तरह से द्वाबा एकादश 13 अंक से विजयी रहा। वहीं जहुराबाद बलिया के बीच कबड्डी प्रतियोगिता खेला गया जिसमें जहुराबाद की टीम ने विजयी रही वहीं वॉलीबॉल का उद्घाटन मैच एस एस बी लखनऊ व देवरिया के बीच खेला गया जिसमें प्रथम पाली में लखनऊ 25 संघ देवरिया 12 अंक दूसरी पारी में लखनऊ 25 अंक और देवरिया 13 अंक हासिल कर पाया इस प्रकार देवरिया को 25 अंकों से हराकर एस एस बी लखनऊ विजयी रहा वॉलीबॉल के निर्णायक शेषनाथ कुशवाहा सुनील राय अंजनी कुमार पांडे भारतेंदु पांडे व प्रदीप दुबे कबड्डी के निर्णायक पंकज सिंह अजीत सिंह विरेश दुबे चंद्रकांत राय मैन यादव माया प्रसाद राय डॉक्टर एहसान अहमद रहे।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार पांडेय विजय बहादुर सिंह ललन सिंह अरुण सिंह सुदामा सिंह सुशील कुमार पांडे श्याम सुंदर उपाध्याय आज मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments