Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न मंदिरों पर चला सफाई अभियान




गड़वार (बलिया) अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आगामी 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के सभी राम मंदिरों,हनुमान मंदिरों,महर्षि वाल्मीकि मंदिरों आदि में रामकथा, रामायण पाठ, भजन-कीर्तन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाने की तैयारियों में लोग जुट गए है। ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में साफ- सफाई के कार्य जोरों पर चल रहा है। मंदिर संचालक समिति द्वारा मंदिरों में सफाई अभियान के साथ ही चारों ओर रंग-रोगन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को

स्थानीय विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर झाड़ू लगाकर वृहद सफाई अभियान चलाया।खण्ड विकास अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ सामुहिक रूप से स्थानीय कस्बा स्थित श्री जंगली बाबा धाम मन्दिर, हनुमानगढ़ी मन्दिर,पियरिया स्थित शिव मंदिर व ब्लॉक परिसर में झाड़ू लगाकर वृहद स्तर पर साफ सफाqई की।जिसकी सभी ने सराहना की।इस अवसर पर एडीओ पंचायत दिग्विजय नाथ तिवारी,एसबीएम आपरेटर रामभजन यादव,मंजीत कुमार,लक्ष्मण प्रसाद आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments