Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 



बलिया। सदर कोतवाली के अमृतपाली रेलवे क्रासिंग पर सोमवार की देर शाम ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मार्टम को भेज दिया। घटना की खबर पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 

   शहर के राजपूत नेवरी निवासी संतोष प्रजापति का 16 वर्षीय पुत्र आशीष प्रजापति सोमवार की शाम करीब सात बजे अमृतपाली निवासी दोस्त आर्यन गुप्ता से मिलने गया था। उसी दौरान अमृतपाली क्रासिंग पर बने अंडरपास के ऊपर ट्रेन की टक्कर से आशीष लहलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। 

कोतवाल संजय सिंह ने बताया अमृत पाली रेलवे अंडरपास के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है, पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के मौत किस कारण हुई है इसकी पुष्टि होने के बाद आगे की जांच होगी।



By- Dhiraj Singh

No comments