विधायक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लाभार्थियों से किया संवाद
रेवती (बलिया) विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत कार्यालय पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में एक एक लाभार्थियों से संवाद किया। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, समूह की महिलाओं को बैंक से प्रदत्त ऋण, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों के लिए यहां स्टाल लगायाये गए है। आप अपना नाम, आधार कार्ड, निवास आदि दस्तावेज के साथ उनसे संपर्क कर लीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ,सबका विकास के तहत हर वर्ग के लोगों को समान भाव से लाभान्वित कर रही है। आप सभी एक बार बार पुनः मोदी जी के अपना आशीर्वाद अवश्य दीजियेगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव, क्षेत्रीय खाद अधिकारी नशीम अख्तर, चिकित्साधिकारी ए के वर्मा सहित मंडल अध्यक्ष सतेंद्र सिंह, कौशल सिंह, अभी तिवारी,भोला ओझा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments