मंडप प्रवेश व वेदी पूजन के साथ सर्व देवता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
रेवती (बलिया) । संटक मोचन सेवा समिति बिचला गढ़ के तत्वावधान में हनुमान मंदिर के जीणोद्धार के पश्चात आयोजित सात दिवसीय सर्व देवता प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञाचार्य सुनील शास्त्री, त्यागी महराज के नेतृत्व में विद्वत पंडितों द्वारा पंचांग पूजन, मंडल प्रवेश तथा वेदी पूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ हुआ। श्री संकट मोचन सेवा समिति आयोजन मंडल के सदस्य मनोज सिंह ने बताया कि सोमवार को अरणी मंथन तथा मंगलवार को प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर भ्रमण किया जाएगा। अयोध्या से आए साध्वी प्रिया, अरविंद जी महराज तथा मथुरा से पधारे गौरव कृष्ण का प्रवचन नित्य सांयकाल में होगा। 19 को पूर्णाहुति के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments