Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला ने दी अपनी बेटी के अपहरण की फर्जी सूचना, रातभर परेशान रही कई थानों की पुलिस, सुबह यह मामला निकला

 



बलिया : अपहरण के फर्जी सूचना पर पूरी रात हांफती रही बैरिया पुलिस। सुबह पता चला कि पड़ोसियों को फंसाने के लिए शिकायत करने वाली महिला ने फर्जी सूचना पुलिस को दी थी।

बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्रा गिरी के मठिया पांडेपुर निवासिनी मुन्नी खातून पत्नी आस मोहम्मद ने बुधवार की शाम को पुलिस को फोन करके बताया कि मैं अपनी पुत्री के साथ सुदिष्ट बाबा के मेले से ई रिक्शा पर अपनी पुत्री के साथ घर आ रही थी, कि गांव के निकट ही चार युवकों ने मेरे बेटी को असलहे की नोक पर अगवा कर लिया है, और लेकर कहीं चले गए हैं। इतना सुनना था कि पुलिस के हाथ पैर फूलने लगे, और आनन फानन मे एसएचओ धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गए, और महिला को अपने साथ बैठा कर कथित घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चक्कर लगाने लगे।घटना की सूचना रेवती, बैरिया, दोकटी, हल्दी पुलिस को भी दे दी गई। पूरी रात बैरिया सर्किल की पुलिस झूठी सूचना  पर हलकान रही। सुबह जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अपने पड़ोसियों को झूठे मुकदमे मे फंसाने के लिए इस महिला ने पुलिस को अपहरण की फर्जी शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में लिया था। कड़ाई से पूछताछ पर महिला ने स्वीकार किया कि अपने पड़ोस के चार लोगों को अपहरण व बलात्कार के मुकदमे में फसाने के लिए इस तरह की झूठी सूचना मैंने  पुलिस को दी है। इस प्रकरण में पूछने पर एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक मुकदमे में फर्जी शिकायत करने वाले महिला के पति आस मोहम्मद और उसका पुत्र एक मुकदमे में जेल गया था। इसी मुकदमे में सुलह के लिए इस महिला ने अपहरण और बलात्कार का कुचक्र रचा था। जिसकी फर्जी सूचना पुलिस को दी थी।


By- Dhiraj Singh

No comments