नव वर्ष पर लोगों ने मंदिरों में मत्था टेका तो बहुतेरों ने पिकनिक स्पॉट पर किया इंज्वॉय
रेवती (बलिया) नव वर्ष के शुभारंभ पर लोगों ने अपने अपने तरीके से इंजॉय किए। बहुत से लोगों ने विभिन्न मंदिरों में मत्था टेका तो बहुतेरों ने पिकनिक स्पॉट पर नव वर्ष का जश्न मनाया। गायघाट के समाजसेवी संजय सिंह ने मां पचरूखां देवी के मंदिर प्रांगण में सैकड़ों श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में हलवा वितरित किया। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय के आवास पर सभासदों व समर्थकों ने उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी,सपा नेता अमित पांडेय पप्पू ने समर्थकों व शुभचिंतकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
मौनी बाबा के स्थान, दह ताल, मां पचरूखा देवी,मां काली के मंदिर सहित शोभनाथपुर गांव स्थित शोभनथही माता के मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों ने दर्जन पूजन किए। मछली,मीट व पनीर आदि की काफी डिमांड रहीं।
पुनीत केशरी
No comments