Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बाल बाल बचे, जानें पूरी खबर

 


 साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बाल बाल बचे, जानें पूरी खबर। जापान के लिए नया साल 2024 भयानक तबाही लेकर आया। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 जनवरी को लगातार भूकंप के कई झटकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस बीच साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने एक चौंकाने वाला ट्वीट शेयर कर सभी को हिला दिया।उनके इस ट्वीट के बाद से फैन्स काफी शॉक्ड है। दरअसल, जूनियर एनटीआर ने बताया कि वे काफी से जापान में फैमिली के साथ वेकेशन मना रहे थे और भूकंप आने के कुछ घंटे पहले ही वह देश लौटे हैं। वापस आकर जब उन्हें जापान में आए भूकंप की जानकारी मिली तो वह शॉक्ड रह गए।


 सदमे में जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने 2 जनवरी की रात को जापान में आए भूकंप को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने जो कुछ भी बताया उसे पढ़कर कईयों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने लिखा- "आज जापान से घर लौटकर आया और भूकंप के झटकों की खबर से मुझे जबरदस्त झटका लगा है। पिछला पूरा वीक वहां बिताया और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। जो लोग इससे बचने में कामयाब रहे हैं उनके लिए खुश हूं और उनके जल्द रिकवर होने की उम्मीद करता हूं। मजबूत रहो, जापान।" उनकी पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और उनका हालचाल पूछ रहे हैं। एक ने लिखा- शुक्र है आप सेफ हैं, उनके लिए प्रार्थना जो हादसे का शिकार हुए। एक अन्य ने लिखा- भगवान का शुक्र है आप सही सलामत देश लौट आए, जापान मजबूत रहो। एक बोला- आप सही वक्त पर देश लौट आए अन्ना। एक ने लिखा- अपना ध्यान रखे अन्ना, जापान के लोगों के लिए हमारी संवेदना।



डेस्क 


No comments