सांसद खेल महोत्सव : कबड्डी के फाइनल मैच में जहूराबाद को आजमगढ़ के टीम ने हराकर शील्ड पर किया कब्जा
बलिया : दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का समापन रविवार की देर शाम विजेता टीमों को शील्ड उपविजेता टीमों को कप व प्रतिभागियों को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर एक दर्जन से अधिक प्रादेशिक टीमों ने विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लोग काफी उत्साहित थे।
शनिवार हाफ मैराथन दौड़ के साथ शुरू इस खेलकूद महोत्सव में बॉलीबाल, फुटबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आजमगढ़, फेफना, मोहम्दाबाद, जहूराबाद, सीमा सुरक्षा बल, अयोध्या हॉस्टल, डीजल रेल कारखाना वाराणसी सहित तीन दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को कब्बडी के फाइनल मैच में जहूराबाद को आजमगढ़ के टीम ने हराकर शील्ड पर कब्जा किया। विजेता आजमगढ़ के टीम के कप्तान आसिफ शेख को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शील्ड के साथ साथ 25 हजार रुपये नगद का पुरस्कार दिया। उपविजेता जहूराबाद के टीम के कप्तान अबुतुल्लाह को कप व 15 हजार रुपये नगद व तृतीय स्थान प्राप्त किये मऊ स्टेडियम कप्तान अभिषेक को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वास्थ्य समाज के लिए व्यक्ति का स्वस्थ होना जरूरी है और स्वस्थ्य व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज बनता है। खेल सामाजिक समरसता व भाई चारा बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, मुरली छपरा के ब्लॉक प्रमुख कन्हैया सिंह, बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख शशांक शेखर तिवारी, सुशील पांडेय, अरुण सिंह, श्यामसुंदर उपाध्याय, प्रशांत उपाध्याय, नागेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे। इस खेलकूद के आयोजक डॉ विपुलेंद्र प्रताप सिंह दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों, निर्णायकों, प्रशिक्षकों सहित सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
By- Dhiraj Singh
No comments