स्टेशन बहाल करने को लेकर सांसद को दिया गया ज्ञापन
रेवती (बलिया) । बलिया सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पश्चात आयोजित समारोह के दौरान स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक ओम प्रकाश कुंवर व व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में रेवती स्टेशन बहाल करने के लिए रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद रविन्द्र कुशवाहा को दिया गया। ज्ञापन में कहा कि स्टेशन पर चार चार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हो चुका है। केवल स्टेशन बहाल होने से यात्री सुविधाएं बहाल हो जाएंगी।
इस दौरान राजेश केशरी गुड्डू, संजय पाल, पूर्व सभासद अनिल कुमार, विरेन्द्र सिंह, अजय वर्मा, मंजूर आलम, पिंटू पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments