केसरवानी वैश्य सभा बैरिया के सोहन केशरी अध्यक्ष, कृष्ण प्रसाद केशरी महामंत्री चयनित
बैरिया (बलिया) अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा जनपद बलिया से संबद्ध नगर इकाई बैरिया के सदस्यों की रविवार की देर सायं विजय केशरी के आवास पर संरक्षक वीर बहादुर केशरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सोहन केशरी अध्यक्ष, कृष्ण प्रसाद केशरी महामंत्री, संजय केशरी कोशाध्यक्ष, सत्य नारायण केशरी उपाध्यक्ष,भरत प्रसाद आडिटर,उमेश केशरी सहमंत्री, राहुल केशरी, सुनील केशरी सूचना मंत्री आदि पदाधिकारियों का सर्व सहमति से चुनाव किया गया।
अपने संबोधन में नव निर्वाचित अध्यक्ष सोहन केशरी ने कहा कि आम सहमति से समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। आगामी 16 जनवरी को जिला केसरवानी वैश्य सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष मनोज केशरी, महामंत्री बिरजू केशरी, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार केशरी ने बैरिया केसरवानी वैश्य सभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है।
बी चौबे
No comments