अज्ञात कारण से लगीं आग से एक व्यक्ति की रिहायशी झोंपड़ी जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) चौबेछपरा गांव में चंद्रमा गोंड के प्लानी की झोपड़ी में सोमवार की रात साढ़े नौ बजे अज्ञात कारण से लगीं आग से एक रिहायशी झोंपड़ी सहित उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। झोपड़ी में बंधी एक गाय भी काफी झुलस गई है।
मंगलवार की रात चंद्रमा के परिवार के लोग अभी सोने की तैयारिया कर रहे थें। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग की लपटें निकलने लगी। आस पास के लोगों के प्रयास के बावजूद गाय झुलस गई तथा झोपड़ी भी जल कर खाक हो गई।
पुनीत केशरी
No comments