ठंढ और गलन के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त
बलिया : आसमान में छाए बादलों के बीच बुधवार को दोपहर बाद हल्की सी धूप निकली किन्तु धूप का असर नहीं रहा। ठंढ और गलन के चलते पूरे दिन जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। ठंढ के चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा। सड़क, बाजार, रेलवे स्टेशन दोपहर तक कोहरे का चादर ओढ़े हुए थे । सर्दी का प्रकोप इस तरह का है कि कब दिन निकल रहा है और कब ढल जा रहा है इसका पता ही नही चल पा रहा हैं। नगर पंचायत क्षेत्र को छोड़ दिया जाए तो क्षेत्र में अलाव का सर्वथा अभाव है वही कंबल के लिए गरीब दर-दर भटक रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के साथ भगवान भास्कर से भी गुहार लगाई है की मौसम सामान्य करें ताकि लोग सामान्य जीवन जी सके। इस संदर्भ में पूछने पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बैरिया ने बताया कि रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था कर दी गई है कि कोई भी गरीब खुले में ना रहें।
By- Dhiraj Singh
No comments