अपने प्यार को पाने में सफल रही मुन्नी
मनियर, बलिया। प्रेमिका अपने प्यार को पाने में सफल रही अंततः उसकी शादी उसके प्रेमी के साथ मनियर थाने के शिव मंदिर में रविवार को हुआ । 3 साल पहले प्रेमी और प्रेमिका की आंखें चार हुई थी। दोनों के बीच प्रेम परवाना चढ़ा।दोनों किसी न किसी बहाने रिश्तेदारी में जाकर मिला करते थे। प्रेमिका शादी करना चाहती थी वहीं प्रेमी भी शादी के लिए इच्छुक था लेकिन इसमें परिवार के लोग बाधा उत्पन्न कर रहे थे। प्रेमी पवन कुमार राजभर पुत्र स्वर्गीय अमीर राजभर निवासी मनोरथपुर थाना मनियर जनपद बलिया रविवार की भोर में अपनी प्रेमिका को मनियर लाया और उसे मनियर बस स्टैंड पर छोड़कर उसका मोबाइल लेकर अपने गांव चला गया ।इधर प्रेमिका बांसडीह रोड जनपद बलिया के आने का इंतजार करती रही ।जब उसका प्रेमी काफी देर के बाद नहीं आया तो वह ठगा महसूस की। उसका प्रेमी उसे शादी करने का वादा करके लाया था। वह ठंड में कांपते हुए अपने पिता को फोन किया । अपने गांव के लोगों के साथ मनियर आए। मामला थाने पर पहुंचा। उसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका शादी करने के लिए राजी हो गए और दोनों की शादी मनियर थाने के पास शिव मंदिर पर थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह एवं पुलिस बल के समक्ष मंत्रोच्चार के बीच करा दिया गया। बताया जा रहा है कि थाना अध्यक्ष मंतोष सिंह कुछ रुपये का सहयोग राशि भी नव दंपति को दिया ।इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष मनोष सिह ने बताया दोनो वालीग थे परीजनो के आपसी सहयोग से शादी करा दी गयी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments