एसपी कार्यालय के सामने युवक की पिटाई करने वाले तीन लोगो पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
बलिया। भृगुआश्रम निवासी प्रशांत पाठक ने एसपी कार्यालय के सामीप हमला कर मारपीट करने का आरोप लगाते कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मनियर थाना के बहदुरा निवासी बरमेश्वर उपाध्याय, विधासागर उपाध्याय व प्रतिभा उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दिए तहरीर में प्रशांत पाठक ने आरोप लगाया है कि बीते 16 जनवरी को मैं अपने मित्र के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गया था, वहां पर पहले से मौजूद बरमेश्वर उपाध्याय, विधासागर उपाध्याय व प्रतिभा उपाध्याय मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर मुझें बचाया। इस घटना में मुझें गंभीर चोटें आई थी। प्रशांत का आरोप है कि प्रतिभा ने मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
डेस्क
No comments