मुख्यमंत्री के पोर्टल : किसान ने पम्प सेट चोरी का किया शिकायत, पुलिस ने रिपोर्ट लगाया पंप सेट था ही नहीं
बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में चोरी गए किसान के पंप सेट की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर पीड़ित द्वारा किए जाने पर रेवती पुलिस ने रिपोर्ट लगाया कि इस किसान के पास पंप सेट था ही नहीं। शिकायत फर्जी है जबकि पीड़ित सहित उसे गांव के सैकड़ो लोगों का कहना है कि इनका पंप सेट श्रीनगर मौजा के खेत में काफी दिनों से था जिसे चोर खोल ले गए।
उल्लेखनीय है श्रीनगर गांव निवासी परमेश्वर सिंह का पंप सेट 21 दिसंबर की रात में चोर खोल ले गए। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा रेवती थाने में की गई किंतु इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़ित के पुत्र आदित्य सिंह ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर घटना की शिकायत की। जिसकी जांच रिपोर्ट पुलिस से तालाब की गई। पुलिस वालों ने पंपिंग सेट के अस्तित्व को ही ना करते हुए रिपोर्ट लगाया की पंप सेट था ही नहीं तो चोरी कहां से होगा। वही पीड़ित को बुलाकर शिकायत वापस लेने का भी दबाव बनाया। पुलिस के इस रिपोर्ट से चुप आईडी आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक बलिया को पूरा विवरण प्रार्थना पत्र में उदित करते हुए उचित कार्यवाही के लिए गुहार लगाई गई है। इस बाबत पूछने पर थाना अध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह ने बताया कि चोरी हुई है या कि नहीं हुई है यह जांच का विषय है। इस पर रिपोर्ट क्यों लगाया गया है यह शिकायतकर्ता से बात करने के बाद ही मैं बता पाऊंगा।
By- Dhiraj Singh
No comments