Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिरों में हुआ सुन्दर कांड, भजन,रामनाम संकीर्तन का आयोजन

 



रतसर (बलिया) अयोध्या में हो रहे श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद सहित ग्रामीण इलाकों में स्थित मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। विभिन्न मंदिरों में हरिनाम संकीर्तन,सुन्दर कांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था। स्थानीय नगर पंचायत सहित क्षेत्र के नूरपुर, धनौती धूरा, जनऊपुर आदि जगहों पर मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था। साथ ही श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण एलइडी के माध्यम से दिखाया गया। जनऊपुर स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर पर झण्डा समिति के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में सुन्दरकांड व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पाण्डेय,विजय पाण्डेय,अजय पाण्डेय, विद्याधारी पाण्डेय,अभिषेक, श्री निवास, कुबेर पाण्डेय, कप्तान, हरदीप यादव,गणेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments