अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित : विनोद शंकर दूबे
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के सेनानी ग्राम पंचायत चौबेछपरा में प्रधान सुनैना तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे ने कहा कि डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत योजनाओं का सीधा लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर जनता से अधिकारी सीधे संवाद कर रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। बीडीओ मु शकील अहमद ने कहा कि जिनका आवास, पेंशन, आयुष्मान आदि कार्ड नही बना है गांव में कार्यरत पंचायत सहायक से अपना निवास, आधार कार्ड, बैंक का पासबुक का फोटो कापी तथा अपना दो फोटो देकर आन लाइन करा सकते हैं। समारोह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्साधिकारी डॉ अनिता यादव, एसडीओ पंचायत शशी भूषण दूबे,उदय पासवान, अश्वनी ओझा, पूर्व प्रधान विरेश तिवारी आदि ने संबोधित किया। प्रधान विनय शंकर पांडेय, धनिल गोंड, रामपुर यादव,विजन चौबे, प्रियंका आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments