एसपी ने थाना प्रभारी सहित नौ पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गड़वार (बलिया) त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था के साथ- साथ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ व रोकथाम में विशेष रूचि लेते हुए महत्वपूर्ण कार्य को सुचारू ढंग से संपादित करने पर पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द ने स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक सहित नौ पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शुक्रवार दोपहर थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय शुक्ला की अध्यक्षता में सादे समारोह का आयोजन कर पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को कर्तव्य निष्ठा,ईमानदारी व बहादुरी से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला के साथ ही अपराध निरीक्षक राम अनुराग शुक्ला, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेश सिंह,हेड कां. आशीष यादव, संदीप यादव, समरजीत यादव, राजेन्द्र यादव,कां. आशीष यादव, चन्द्रशेखर चौहान एवं महिला कां. तबस्सुम बानों सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट: धनेश पाण्डेय
No comments