आपदा प्रबंधन कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को बताएं गए सुरक्षात्मक उपाय
रेवती (बलिया) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वावधान में एन डी इन्टर कालेज छेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को इससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
प्राधिकरण के जिला समन्वयक राजेश गुप्ता ने प्राकृतिक तथा मानव निर्मित आपदा की चर्चा करते हुए प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत भूकंप, बाढ़,कटान, आकाशीय बिजली तथा मानव निर्मित आपदा में विमान ,रेल तथा डीजल, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षक शुभांशु शेखर, प्रधानाचार्य अरूण कुमार ओझा सहित शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments