एक ही रात में चोरो ने करीब आधा दर्जन दुकानो का ताला चटकाया, दहशत
मनियर, बलिया । कडा़के की ठंड़ व घना कोहरा का फायदा उठाकर चोरो ने एक ही दिन रविवार कि रात पांच दुकानो का ताला चटका कर व एक ट्यूवेल से मोटर खोलकर ले जाने में सफल रहे। चोरी के घटना स्थल से महज पचास मीटर पर गस्त कर रही पुलिस को चोरी की भनक तक नहीं । पिड़ितो ने थाने पर चोरी की घटना कि तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगाई है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । मिली जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी विमलेश कुमार का मनियर बस स्टैन्ड पर किराना व मोबाईल की दुकान है जिसका ताला चटका कर उसमे रिपेरींग का रखा 5 एंड्राईड मोबाईल, 8 विदेशी ट्राच ,5 एअर फोन व मेमोरी कार्ड व किराना दुकान से खाने पीने का समान ले जाने में सफल रहे वही मनियर कस्बा में विकास गुप्ता के किरान की दुकान से खाने पीने का समान व रानुटेलर की दुकान से नगद पांच हजार रू० व अभिजित गुप्ता के इलेक्ट्रानिक की दुकान से मंहगा मोबाईल ले जाने में सफल रहे वही कस्बा निवासी गुलगुल सिह के सरवार ककरघट्टी मे ट्यूबेल से मोटर ले जाने मे सफल रहे ।गौर तलब हो कि करीब एक माह पहले 18दिसम्बर को अभिजित गुप्ता की दुकान का ताला तोड़कर चोरी हुई थी जिसका खुलासा अभी पुलिस कर ही नही पायी थी कि चोरो ने दुबार दुकान में हाथ लगा दिया ।सुबह जानकारी होने पर पिड़ितो ने पुलिस को लिखित सुचना देकर कारवाई की गुहार लगायी ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments