ड्राइवरों की हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी नही हिले गाड़ियों के चक्के
मनियर, बलिया । ड्राइवरों की हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी गाड़ियों की चक्का नही हिला। वहीं बस स्टैंड पर ड्राइवरों ने एकजुटता का परिचय देते हुए। आने जाने वाले वाहनों को रोककर ड्राइवरों को गाड़ी खड़ा रखने का नसीहत भी दी। ड्राइवरों का कहना है जबतक सरकार इस कानून को वापस नही लेगी। तब तक ड्राइवर गाड़ी नही चलाएंगे। गाड़ियों के संचालन नही होने के कारण सवारी परेशान दिखी। सबसे बड़ी दिक्कत मरीजों को हुई। सवारी के अभाव में रिजर्व वाहन कर अस्पताल तक पहुंच रहे है।
वहीं दिल्ली जाने वाले यात्रियों का कहना है कि कई ट्रेन स्थगित है। तथा दिल्ली जाने वाली बस भी बंद है। ऐसे में नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए संकट पैदा हो गया है। मनियर निवासी किरन देवी ने बताया कि पिता की मौत की सुचना पर मंगलवार को चितबड़ागांव से सुबह 6 बजे पिता की अंतिम दर्शन को निकली लेकिन साधन के अभाव में वाइक वालो से लिफ्ट लेते 12 बजे मनियर पहुंची। यहाँ से घर जाने के लिए ई रिक्शा भी नही मिल रहा है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments