ठिठुरती ठंड में समाजसेवी ने ओढ़ाया जरूरतमंदो को मानवता का चादर
गड़वार(बलिया) : दीन असहायों ,दुर्बलों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं।परोपकार से बढ़कर कोई उत्तम कार्य नहीं।इसी भावना को आत्मसात करके गड़वार निवासी प्रखर समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव ने बलिया रेलवे स्टेशन,कनैला,गड़वार सहित विभिन्न स्थानों व चट्टी चौराहे तथा सड़कों पर भ्रमण कर लगभग 150 निराश्रित , दिव्यांग व जरूरतमन्दों को ठण्ड से बचाव हेतु कंबल ओढ़ाया।समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा उनके जीवन का उद्देश्य है।कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम निरन्तर किये जायेंगे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments