याद किये गये पूर्व मंत्री स्व० निर्भय नरायन सिहं उर्फ लाल बाबू
मनियर, बलिया । पूर्व मंत्री स्व निर्भय नारायण सिंह उर्फ लाल बाबू की 12 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को शक्ति कटरा में श्रधांजलि सभा कर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व लाल बाबू मृदुल व्यवहार के धनी थे। ओहदे पद पर रहते हुए भी किसी से भेदभाव नही रखते थे। क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते समय क्षेत्र का विकास व क्षेत्र के सैकड़ों नौजवानों को नौकरी देकर बहुत ही सराहनीय कदम उठाने में उनका अहम योगदान रहा। गरीब मजलूमों के मसीहा कहे जाने वाले लाल बाबू को काग्रेस पार्टी ने मंत्री से लेकर कई बड़ा पद देकर क्षेत्र का नाम रौशन किया। कार्यकर्ता व नेता के बीच कैसा संबंध होता है। वह बखूबी निभाते थे। उनके पद् चिन्ह पर चलना ही सच्ची पुण्यतिथि होगी। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमा शंकर पाठक, पूर्व काग्रेस जिलाध्यक्ष सचिदानंद तिवारी, पूर्व चेयरमैन ब्रम्ह शक्ति उर्फ संजय सिंह, पूर्व प्राचार्य उदय बहादुर सिंह, काग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष श्री राम तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, जयराम पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह रहे। अध्यक्षता रामप्रीत यादव संचालन हृदय शंकर तिवारी ने किया। आद्या शक्ति सिंह व महाशक्ति उर्फ कंचन सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments