ब्रेकिंग न्यूज : बलिया के इस दुकान में लगी आग, तीन चार लोग फंसे छत पर, आग बुझाने में जुटी फायर सर्विस
बलिया। शहर के गुरूद्वारा रोड़ स्थित कला जोन के गोदाम में सोमवार की शाम पटाखा की चिंगारी से आग लग गई। इस घटना में गोदाम समेत शोरूम में रखा लाखों का रेडिमेड गारमेंट व कीमती साड़ियां जलकर राख हो गई। कुछ ही देर आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और समूचे मकान को अपने आगोश में ले लिया। मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और जवान आग बुझाने में जुट गए। हालांकि पुलिस की तत्परता से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये की क्षति बताई जा रही है। उधर, सूचना पाकर मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के अलावा एसपी देवरंजन वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र दत्त द्विवेदी, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय भी मौक पर पहुंच गए।
कयास लगाए जा रहा है कि गुरूद्वारा रोड़ स्थित कला जोन के चौथी मंजिल पर स्थित गोदाम में कही से उड़कर आई पटाखे की चिंगारी से रेडिमेंट कपड़ों में आग लग गई। कर्मचारियों नीचे दुकान में व्यस्त होने के कारण किसी को आग लगने की जानकारी नहीं हो पाई। देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया। सबसे ऊपरी मंजिल पर शोरूम के मालिक रामकुमार मुन्ना का परिवार रहता है। आग का भंयकर स्वरूप देख मोहल्ले में खलबली मच गई। आसपास के मकानों को पुलिस ने खाली करवा दिया है।
By- Dhiraj Singh
No comments