चोरी के समान व अवैध तमंचा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
मनियर, बलिया । मनियर पुलिस ने चोरी का खुलासा किया तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेजा। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी मनियर मंतोष सिंह के निर्देशन में थाना मनियर पर बादी मृत्युंजय सिंह पुत्र स्वर्गीय सुदर्शन सिंह निवासी दियरा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर के लिखित तहरीर पर ब्लॉक मनियर के सामने खाद बीज की दुकान का ताला तोड़कर दो हजार रुपए नगद व चाबी का गुच्छा अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा ले जाने के संबंध में पंजीकृत अपराध संख्या 11/ 2024 धारा 457 ,380 भारतीय दंड विधान थाना मनियर जनपद बलिया से संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्त गण रंजीत उर्फ कुंदन राम निवासी वार्ड नंबर एक हरिजन बस्ती मनियर व अनमोल उर्फ विवेक राजभर निवासी इंदरपुर वार्ड नंबर 3 उम्र 20 वर्ष को 21/1 /2024 को उप निरीक्षक मोहम्मद इस्माइल शेख मय फोर्स के साथ एक तिजिया की बारी से 3:00 बजे भोर में गिरफ्तार कर चोरी गए सामान व अवैध तमंचा व कारतूस को बरामद किया गया तथा मुकदमा में धारा 411 भारतीय दंड विधान व 3 /25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए माननीय न्यायालय चालान किया गया। दोनों अभियुक्तों के पास से 800 ,8 00 रुपए कुल 1600 रुपए व चाबी का गुच्छा माल मशरूम बरामद हुआ। एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 3 चोरी का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। अभियुक्त रंजन उर्फ कुंदन राम पुत्र स्वर्गीय सतन राम के विरुद्ध मनियर थाने में पहले से ही अपराध संख्या 173/2018 धारा 457, 380 ,411 व अपराध संख्या174 /2018 धारा 457, 380 व 411 दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहम्मद इस्माइल, हेड कांस्टेबल परमेश्वर यादव, कांस्टेबल संजय कुशवाहा, अखिलेश यादव, जगदीश पटेल, विजय पटेल मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments