इस ग्राम पंचायत के घर-घर पहुंचाया गया अयोध्या से आया पूजित अक्षत आमंत्रण पत्र
बलिया : भाजपा के पूर्व बलिया जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू के साथ आज शुक्रवार को सुबह से शाम तक कोटवां ग्राम पंचायत के घर-घर अयोध्या से आया पूजित अक्षत, अयोध्या के रामलला मंदिर का चित्र और आमंत्रण पत्र पहुंचाया गया। लोगों को आमंत्रित किया गया कि 22 जनवरी के बाद आप लोग अवश्य ही अयोध्या चलकर श्री राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का दर्शन करें। राम भक्तों की टोली कोटवा ग्राम पंचायत के भरत छपरा, देवकी छपरा और कोटवा गांव में दरवाजे दरवाजे घूम कर पूजित अक्षत आमंत्रण पत्र और श्रीराम जी का चित्र वितरित किया। भक्तों की इस टोली में रामभक्त कमला कांत, राजीव सिंह, जय प्रकाश साहू, अरविंद सिंह सेंगर, दिब्यन्त प्रताप, विवेकानंद, राहुल, एवं काफी संख्या में राम भक्तों की टोली रही।
By- Dhiraj Singh
No comments