Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एसडीएम संग विधायक ने प्राण प्रतिष्ठा का देखा लाइव प्रसारण

 



रेवती (बलिया)। अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरा रेवती नगर क्षेत्र राममय हो गया है। नगर के बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर रामचरित मानस का पाठ , बड़ी बाजार पोखरा के शिवाला एवम गुदरी बाजार पर प्रसाद वितरण किया गया। बिचलागढ हनुमान मंदिर, महादेव स्थान, मठिया बाजार, मौनी बाबा,मां दुर्गा व काली माता के मंदिर,पचरूखा गायघाट के तुलसी मानस मंदिर,पचरूखा देवी आदि की आकर्षक सजावट की गई थी। सभी मंदिरों व लोगों के घरों में " मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे,राम आयेंगे। राम आयेंगे,राम आयेंगे। " के गानो के साथ बीच बीच में जय श्रीराम का हर कोई उद्घोषक कर यहां था। 

नगर पंचायत रेवती व बजरंगी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बस स्टैंड पर अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का करायें जा रहे लाईव प्रसारण को एस डीएम बांसडीह राजेश गुप्ता संग विधायक केतकी सिंह ने देखा। इस दौरान भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी, मांडलू सिंह, सतेन्द्र सिंह, मुकेश पांडेय,भोला ओझा, सुनील केशरी, अभय वर्मा, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments