Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

08 व 10 फरवरी को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में होगा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व सचिवो, राजस्व कानूनगो एवं लेखपालो का प्रशिक्षण




बलिया। अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद स्तर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत सचिवो, राजस्व कानूनगो एवं लेखपाल को आपदाओं से बचाव हेतु जन जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम 08 व 10 फरवरी को गंगा बहुउद्देशीय सभागार परिसर में आयोजित किया गया है। जिसमें सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण, कार्यक्रम का शुभारंभ, विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु लघु फिल्म, ब्रेक, विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु प्रशिक्षण सत्र, लॉन्च ब्रेक, अग्निशमन का प्रशिक्षण एवं मांकड्रील, प्रश्नोत्तर/फील्ड बैक एवं अन्य कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें 08 फरवरी को तीन तहसील सदर बलिया, बांसडीह, बैरिया के समस्त राजस्व कानूनगो एवं लेखपाल तथा विकासखंड हनुमानगंज, दुबहड, बेलहरी, गड़वार, सोहाव, बांसडीह, बेरुआरबारी, मनियर, रेवती, बैरिया एवं मुरली छपरा के समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहेंगे। 10 फरवरी को तीन तहसील रसड़ा, बेल्थरारोड एवं सिकंदरपुर के समस्त राजस्व कानूनगो एवं लेखपाल और विकासखंड चिलकहर, रसड़ा, नगरा, सीयर, नवानगर एवं पंदह के समस्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रातः 09:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक होगा।



By- Dhiraj Singh

No comments