Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वाद-विवाद के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में 10 घायल

 


रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लमुहीं ग्राम में मामूली वाद-विवाद के दौरान दो पक्षों में लाठी डंडा से जमकर हुई मारपीट की घटना में महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। लमुहीं ग्राम निवासी पंकज पासवान रविवार की सुबह गांव की चट्टी से पैर में हुए घाव की दवा कराकर शंभू यादव के घर से सटे रास्ता से अपने घर आ रहा था। जिस पर शंभू पक्ष की एक महिला ने क्रिकेट खेलने को लेकर पहले हुए विवाद के चलते पंकज को इस रास्ते से आने से मना किया। इस बात को लेकर पंकज का महिला से वाद-विवाद हो गया। हो-हल्ला सुनकर मौके पर शंभू यादव के पक्ष के कुछ लोगों ने पंकज पासवान की पिटाई करनी शुरू कर दिया। पंकज का घर भी समीप होने से उसके बचाव में आए पासवान तथा यादव पक्ष में जमकर लाठी डंडा चलने से पासवान पक्ष से पंकज (17), कुन्ती देवी (40),राजमुनी देवी (35),अंजु कुमारी (22), शरद (35), धुरंधर पासवान (45), गांधी देवी (45) तथा दूसरे पक्ष से उपेंद्र यादव (22), चिन्ता देवी (32) तथा 18 वर्षीय सोनू कुमारी घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बैरिया मु०उस्मान मौके पर पहुंचे तथा घटना के बाबत दोनों पक्ष से पूछताछ की। सीओ ने बताया कि एससी एसटी एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


पुनीत केशरी

No comments