मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले से पहले चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, पांच पुलिसकर्मी सहित 11 घायल
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले से पहले चलने वाली एंटी डेमो गाड़ी पलटी, पांच पुलिसकर्मी सहित 11 घायल। लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अर्जुनगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले से पहले चलने वाली की एक गाड़ी पलट गई।इस हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 11 लोग घायल बताए जा रह हैं। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा सीएम योगी के काफिले में सबसे आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी के साथ हुआ। सड़क पर मरे पड़े एक जानवर से टकराने से गाड़ी पलट गई। इस दौरान 5 पुलिसकर्मी और सड़क किनारे खड़े कुछ लोग घायल हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं।
काफिले से पहले रवाना होती है एंटी डेमो कार
अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि जिस कारण का एक्सीडेंट हुआ है, वह एंटी डेमो वाहन था। यह जिला प्रशासन की गाड़ी होती है, जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है।
डेस्क
No comments