क्रिकेट : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के 110 रन बनाने के बाद भी हारी टीम
जौनपुर। स्वर्गीय पिंटन सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को टीडी कॉलेज के मैदान में किया गया। इस दौरान दो टीमों ने प्रतिभाग किया। एक टीम की तरफ से जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के 110 रन के प्रदर्शन के बाद भी भी टीम हार गई। उन्होंने खूब चौके व छक्के लगाए। वहीं विपक्षी टीम ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल किया। इस दौरान विपक्षी टीम की तरफ से दो अर्धशतक लगाए गए।
डेस्क
No comments