बाबू चन्द्रचूड सिंह इण्टर कालेज में 12 वीं के छात्र- छात्राओं को दी गई भावपूर्ण विदाई
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा स्थित बाबू चंद्रचूड़ सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज पर रविवार को बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन व दसवीं के छात्रों के लिए परीक्षा की तैयारी के लिए अवकाश किया गया। इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व उपहार भेंट कर परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं विद्यालय प्रबंधन की ओर से दी गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य एम एस यादव ने कहा कि छात्र शारीरिक रूप से विद्यालय से विदा हो जाते है परन्तु मानसिक रूप से विद्यालय से कभी जुदा नही हो पाते है,उनकी यादें जीवन पर्यन्त विद्यालय से जुड़ी रहती है। उन्होंने संस्कार युक्त शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा से ही सुसंकृत समाज का निर्माण होता है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से परीक्षा के दौरान सकारात्मक सोच रखने व आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने को कहा। इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह,प्रशांत मिश्रा,संतोष गुप्ता, अनु वर्मा,अजीत उपाध्याय,रवि शर्मा,श्याम नारायण सिंह,भोला सिंह,शिवानन्द सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।संचालन विश्वेन्द्र सिंह ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments