Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1500 सौ मरीजों की हुई जांच व उपचार

 


रेवती (बलिया) राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के तत्वावधान में गोपाल जी मेमोरियल स्कूल में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में महिला,शिशु,आंख, आर्थों से संबंधित विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डा. रैबर, डा. अराधिता, डा. विपिन कुमार,डा. स्वास्तिका,डा. नंदनी, डा. दिग्विजय आदि द्वारा 1500 सौ मरिजों का स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया। सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ होते ही रजिस्ट्रेशन व जांच कराने के लिए महिला व पुरुष मरिजों की अलग अलग लंबी कतार लग गई। इस दौरान दयाल फाउंडेशन के आयोजक राजेश सिंह दयाल ने बताया कि आपके द्वार बिमारी का होंगा निःशुल्क उपचार अभियान के तहत सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अब तक सवा लाख मरिजों का मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा एवं दवाएं तथा एक हजार लोगों का मुफ्त मोतियाविन्द का आपरेशन किया जा चुका है।,गनेश दूबे, प्रधानाचार्य राकेश कुमार चौबे, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments