15 वर्षीय किशोरी ने पंखा के हुक से लटक कर की आत्महत्या
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के परसिया गांव के कटहरी बारी में शनिवार को दिन में 15 वर्षीय प्रीति नाम की किशोरी द्वारा पंखा के हुक में दुपट्टा लपेट आत्महत्या कर ली गई। घटना के वक्त परिजन खेत में मजदूरी करने गए हुए थे। उसकी माता ज्ञान्ती देवी घर पर आई तो बेटी को पंखा के हुक से लटका देख अवाक रोते हुए घर के लोगों को घटना के बाबत बतायी। मृतक किशोरी पांच भाई के बीच इकलौती बहन थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम छा गया।
पुनीत केशरी
No comments