Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन पूर्व विधायक विजय मिश्र की बेटी, दामाद की 17.40 करोड़ की संपति होगी कुर्क

 


ज्ञानपुर। सपा एवं निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्र और उसके कुनबे पर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। गैंगेस्टर एक्ट में बेटी, दामाद और बहू की 17.40 करोड़ की संपति कुर्क होगी। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी की संस्तुति के बाद पुलिस प्रयागराज ​स्थित दो इमारतों को कुर्क करेगी। 

संगठित अपराध की रीढ पर प्रहार नीति के तहत जिले की पुलिस और प्रशासन की ओर से संगठित एवं पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। शासन स्तर पर चिन्हित सफेदपोश माफिया/गैंगलीडर विजय मिश्रा और गैंग के सदस्यो के प्रभाव से अर्जित धन पर सख्ती की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया।  जिसमें पूर्व विधायक की बेटी सीमा मिश्रा,  दामाद हरिशंकर मिश्रा के नाम जनपद प्रयागराज स्थित बाघंबरी गृह संस्थान योजना अल्लापुर जार्जटाउन में दो मंजिला भवन (अनुमानित कीमत 15 करोड़ 10 लाख रुपए) और गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्रा की ओर से अपनी पत्नी बिंदु मिश्रा के नाम प्रयागराज स्थित सदर मोहल्ला टैगोर टाउन में दो मंजिला भवन (अनुमानित कीमत दो करोड़ 30 लाख रुपए) को मिलाकर कुल 17 करोड़ 40 लाख रूपये को कुर्क करने का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि जिले की पुलिस जल्द ही प्रयागराज जाकर उक्त संपति को कुर्क करेगी। गैंगेस्टर मनीष मिश्रा पर सामूहिक दुष्कर्म, गुंडा एक्ट, लूट, अपहरण समेत 24 से अ​धिक मुकदमें दर्ज हैं जबकि पूर्व विधायक पर हत्या, लूटर अपहरण समेत 83 केस दर्ज हैं। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पूर्व विधायक, उसके कुनबे और करीबियों की अब तक 150 करोड़ से अ​धिक की संपति कुर्क हो चुकी है। इसी तरह कोइरौना थाने में गैंगेस्टर के आरोपी किशन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह निवासी कपूर पट्टी की आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से क्रय की गई स्कार्ट ट्रैक्टर तीन लाख 50 हजार, गैंगस्टर मनीष सिंह निवासी कोछियां की 25 हजार की बाइक को कुर्क करने का आदेश दिया। गैंगेस्टर के आरोपी महेंद्र पटेल निवासी खंडवा बरसठी जौनपुर की कार जिसकी कीमत चार लाख 25 हजार और बाइक 80 हजार को कुर्क करने का आदेश किया गया।


डेस्क

No comments