26 वर्षीय युवक की हत्या कर चौक पर रखा शव, मचा हड़कंप
पटना । 26 वर्षीय युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को चौक पर रखा। मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी। साथ ही उसके शव को सुमेरा चौक पर रख दिया।
उसकी पहचान सुमेरा गांव के निवासी नागेश्वर शाह के 26 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम जांच-पड़ताल कर रही है। हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। तुर्की ओपी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने थाना क्षेत्र के बडा सुमेरा गांव में एक 26 वर्षीय युवक की हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाकर जांच की जा रही है।
डेस्क
No comments