Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती इन्टर कालेज केंद्र पर 384 में 232 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

 


 रेवती (बलिया) । समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दौरान रेवती इन्टर कालेज परीक्षा केंद्र पर 384 में 232 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 152 अनुपस्थित रहे। 

केंद्र पर्यवेक्षक अनिरूद्ध सिंह ने बताया 16 कमरों में दो दो सीसीटीवी कैमरे तथा लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेट एसडीएम बांसडीह राजेश गुप्ता, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट मु. शकील अहमद, सहायक केंद्र पर्यवेक्षक अखिलेश सिंह, अध्यापक संजय सिंह, अनिल कुमार की देखरेख में सुचिता पूर्ण ढंग परीक्षा संचालित हुई। इसी क्रम में पीडी इन्टर कालेज गायघाट परीक्षा केंद्र पर 384 में 213 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 171 अनुपस्थित रहे। केन्द्र पर्यवेक्षक कृष्ण देव मिश्र, स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर, सहायक केंद्र पर्यवेक्षक मोनिका सिंह आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments