विद्युत स्पर्शाघात से 45 व्यक्ति झुलसा, गंभीर
रेवती, बलिया । नगर के वार्ड नं 15 निवासी 45 वर्षीय जगमोहन राजभर विद्युत स्पर्शाघात से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जगमोहन शनिवार को दिन में अपने घर के छत के दिवाल के प्लास्टरा के लिए बने बांस के मचान पर चढ़कर कुछ कार्य कर रहा था। इसी दौरान दिवाल के समीप से गुजरने वाले एल टी थ्री फेज तार के स्पर्शाघात से गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। आनन फानन में परिजन उसे किसी तरह विद्युत तार से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर भर्ती कराएं । स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे तत्काल जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
पुनीत केशरी
No comments