बिग ब्रेकिंग : पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग में 4 लोगों की जलकर मौत
नई दिल्ली : पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग में 4 लोगों की जलकर मौत । कौशांबी जनपद के पोखरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। कुछ लोग आग में झुलस गये हैं। घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यह हादसा पोखरा थाना क्षेत्र हरबारी कस्बे में हुआ है। विस्फोट इतना भीषण था कि कई दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी।सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमे मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी कर दिया गया है।
डेस्क
No comments